

👉🏻चुनाव आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ देश भर में आदर्श आचार सहिंता लग गई है।
👉🏻अनुपुर कलेक्टर ने आदर्श आचार सहिंता लगने के तुरंत बाद पत्रकारों से आगामी चुनाव को लेकर वार्ता का आयोजन किया।

👉🏻जिले में मतदान प्रतिशत बढाने का सभी मिलकर करें प्रयास।
👉🏻कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर बने जिला निर्वाचन अधिकारी।
👉🏻 29 अप्रैल 6, 12, एवं 19 तारीखों में एमपी की 6, 7, 8 वा 8 सीटों पर क्रमशः होगा मतदान।
👉🏻देश भर में सात चरणों मे होंगे चुनाव। 7 मार्च से 25 मार्च तक भरे जा सकेंगे नामांकन।
👉🏻मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने प्रेसवार्ता में किया चुनाव तारीखों का ऐलान।
👉🏻पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर होगा चुनाव।
👉🏻25 मई को चुनाव परिणाम की होगी घोषणा। पूरे देश मे एक साथ आएंगे चुनाव परिणाम।
