

पुष्पराजगढ़।
थाना क्षेत्र रोजन्द्रग्राम अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उमनिया के डाकियाटोला मे रहने वाले अधेड़ दम्पति केसरी एवं मंजू के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद का कारण पति केसरी द्वारा पत्नी मंजू के उपर उसके चरित्र को लेकर संदेह किया जाना था। आज सुबह डाकियाटोला मे रहने वाली मंजू को गंभीर हालत मे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र राजेन्द्रग्राम लाया गया। जहां परिजनो द्वारा बताया गया कि मंजू के पति केसरी द्वारा पत्नी पर अवैध संबधों को लेकर शक करते हुये पहले पत्नी मंजू के साथ मार पीट की गई फिर जीआई तार से मंजू के हाथ पैर को बांधा इतने मे भी उसका गुस्सा शांत न हो सका और पति केेसरी द्वारा पत्नी मंजू के सर पर कुल्हाड़ी से जोर दार हमला किया गया जिससे पीड़िता गंभीर रुप से घायल हो गई घायल अवस्था मे उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र राजेन्द्रग्राम लाया गया जहां डाक्टरों द्वारा उसकी गंभीर स्थिती को देखते हुये प्राथमिक उपचार देकर अनूपपुर जिला चिकित्सालय के लिये रेफर किया गया। इधर राजेन्द्रग्राम थाने मे केसरी के उपर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलास की जा रही है खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस गिरफत से बाहर था।
