

प्राप्त जानकारी अनुसार थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत अमरकंटक से इलाहाबाद की ओर जा रही राजपरिवहन बस क्रमांक यूपी 07 ईटी 1176 जो ग्राम धरहर के पास राजेन्द्रग्राम से अमरकंटक की ओर जा रहा बाइक चालक जो कि नशे मे धुत था अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। आनन फानन मे बस के कन्डेक्टर और ड्राइवर मौके से फरार हो गये। खबर लिखे जाने तक बाइक चालक को अस्पताल मे भर्ती नही कराया गया।
