

अनूपपुर।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पुष्पराजगढ़ बालागुरू के. ने विवेचना उपरांत अनुपस्थित अवधि के कोई वैधानिक प्रमाण पत्र दस्तावेज प्रस्तुत न किये जाने, अनुशासनहीनता की लगातार पुनरावृत्ति एवं पूर्व में अधिरोपित लघुशास्ति के बावजूद पटवारी सोन सिंह के कार्य व्यवहार में कोई सुधार न होने के कारण अनुशासनहीनता को गंभीर प्रकृति की लापरवाही व स्वेच्छाचारित मानते हुए म0प्र0 सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत सोन सिंह पटवारी हल्का नम्बर 103 हर्रई तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर को दीर्घशस्ति अधिरोपित करते हुए सेवा से पृथक किया है।
