

बैंकर्स बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश…
अनूपपुर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बैंकर्स बैठक में लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध जमा एवं निकासी पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही ऐसे सभी मामलों से जिला निर्वाचन कार्यालय को दैनिक रूप से अवगत कराने के लिए कहा। आपने बताया शहडोल संसदीय क्षेत्र में नाम निर्देशन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से प्रारम्भ होगी। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा पृथक से खाते खुलवाए जाएँगे। आपने समस्त बैंक प्रतिनिधियों को अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु विशेष काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं आपने यह भी कहा बैंक सम्बंधित खातों हेतु चेक बुक आदि की सुविधा त्वरित प्रदान करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर लें। एटीएम हेतु नकद पहुचाने वाले वाहनो एवं वाहन के साथ जाने वाले अधिकारी कर्मचारी आदि की जानकारी पूर्व में ही निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराएँ इसके साथ ही बैंक यह सुनिश्चित करें एसओपी के आधार पर उक्त वाहन में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रहने चाहिए। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी एवं निर्वाचन व्यय नोडल एन के नर्रे ने बताया ऐसे सभी नकद निकासी एवं जमा के प्रकरण जहाँ सीमा 1 लाख से अधिक है उनकी जानकारी जिला निर्वाचन शाखा को एवं 10 लाख से अधिक के नकद अंतरण की जानकारी जिला निर्वाचन शाखा के साथ आयकर विभाग द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु गठित दल को भी आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएँ।
