

अनूपपुर।
भय धर्म जाति रिश्वत अथवा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन ऊपर उठकर अनिवार्य रूप से मतदान करना हर एक मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त संदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले के चारो विकासखंडो में रैली के माध्यम से दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। रैली में समझाइश दी गयी हर एक मत का महत्व बराबर है इसीलिए हर मतदाता की चाहे वह पुरूष हो अथवा महिला जिम्मेदारी भी बराबर है। हर मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मत का प्रयोग करे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से निगरानी रखी जा रही है। निर्वाचन सम्बंधी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम में मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर कॉल कर अपनी समस्या दर्ज करायी जा सकती है।
लोकसभा चुनाव में संभागायुक्त एसेसिबिलिटी पर्यवेक्षक बनाया

भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा ल¨कसभा चुनाव में संभागायुक्त दिव्यांगजनो की निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी सहभागिता के लिये एसेसिबिलिटी पर्यवेक्षक बनाया गया है। एसेसिबिलिटी पर्यवेक्षक के रूप में संभागीय आयुक्त ल¨कसभा निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओ को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में निगरानी रखेंगे। दिव्यांगमतदाताओ को मतदान के दौरान दी जा रही सुविधाओं का विशेष रूप से देखेंगे साथ ही समीक्षा भी करेंगे।
