
लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के बाद 7 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि एवं सामग्री जप्त ( मनीष अग्रवाल की रिपोर्ट )

लोकसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन व्यय निगरानी का कार्य पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्य एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। 10 मार्च को निर्वाचन की घोषणा होने से 21 मार्च, 2019 तक की अवधि में 7 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक मूल्य की नगदी एवं अन्य सामग्री जप्त की गयी। इसमें 3 करोड़ 10 लाख 69 हजार रूपये नगद , २ करोड़ 79 लाख 94 हजार रूपये की अवैध शराब, 14 लाख रूपये के अवैध मादक पदार्थ, 25 लाख 20 हजार रूपये की बहुमूल्य धातु तथा १ करोड़ 30 लाख 91 हजार रूपये से अधिक का अन्य सामान शामिल है।
