

अनूपपुर।
अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ अंचल की महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने 29 अप्रैल को स्वयं मतदान करने एवं हर मिलने जुलने को मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ ली। इस दौरान सभी ने यह भी प्रण लिया कि वे मतदाताओं को जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सहूलियत के लिए किए जा रहे प्रयासों जैसे मतदान केंद्र में रैम्प की व्यवस्था वृद्ध जनो दिव्यांगो गर्भवती महिलाओं हेतु आवागमन की व्यवस्था पेय जल शिशु गृह की व्यवस्था आदि से भी अवगत कराएँगी।
सेक्टर अधिकारी 1 अनूपपुर मंजुशा शर्मा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि आमजनो में नैतिक मतदान करने की भावना लाने हेतु भी प्रयास करें। हर एक नागरिक अपने मत का प्रयोग बिना किसी भय अथवा प्रलोभन के अपने स्वविवेक के आधार पर करे। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मतदाता हेल्पलाइन 1950 अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07659-222104 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस दौरान सेक्टर अधिकारी 18 पुष्पराजगढ़ नीरज गुर्जर समेत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहीं।
