

देवहरा चौकी और धनपुरी थाना के मध्य बरम बाबा नाला के समीप एक अज्ञात 25 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है। युवती के साथ दुराचार कर हत्या की आशंका दर्शाई जा रही है। युवती के शरीर मे कई जगह चोट के निशान है, एसडीओपी द्वारा मौके मे पहुंच कर शव का पंचनामा कराया गया। वहीं पुलिस द्वारा जांच कर जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है। अभी तक युवती की सिनाख्त नही हुई है।
