

पुलिस अधीक्षक ने पुरूस्कृत करने की किया घोषणा…
अनूपपुर।
आर्दश आचारण सहिंता के दौरान निर्विध्न व शांतिपूर्ण मतदान के लिये जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों व फरार स्थाई वारंटियों के विरूद्घ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के अलग-अलग प्रकरणों में वर्षों से फरार ३ स्थाई वारंटियों को जो धोखाधड़ी, मारपीट व चोरी के गंभीर प्रकरणों में एक दशक से भी ज्यादा समय से फरार चल रहे को गिरफ्तार गया। थाना कोतवाली में २०१४ से फरार धारा २७९,३३७ ताहि० एवं १४६१९६ एमव्ही एक्ट के फरार स्थाई वारंटी कुलदीप रजक पिता जीवनलाल रजक उम्र २१ वर्ष निवासी रामपुर थाना अमलाई को निरीक्षक प्रफुल्ल राय, आर.जयबहादुर सिंह, आर. रकील रजा द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। थाना भालूमाड़ा के प्रकरण क्रमांक ७९४०५ धारा ३७९ ताहि० के फरार स्थाई वारंटी अशोक कुमार सोनकर पिता लाल चंद्र सोनकर उम्र ३४ वर्ष को आर.विवेक त्रिपाठी, आर. संतोष यादव, रवि सोनकर द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। थाना कोतमा के स्थाई वारंटी बबलू चैधरी उम्र २० वर्ष निवासी धनवारा थाना सेमरिया जिला पन्ना हाल गोविंदा कालोनी थाना कोतमा को उपनिरीक्षक भरत सिंह, प्र.आर. अमित घारू, आर.अजय शर्मा द्वारा गिरफ्तार किया उक्त सभी प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
