
फरार स्थाई वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अनूपपुर,पुष्पराजगढ़ : राजेन्द्रग्राम पुलिस ने १९ जून को वर्ष २०१२ से लगातार फरार चल रहे आरोपी पिन्कू उर्फ सोनू पिता रामदयाल उर्फ गोविंद उम्र २४ वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन के सामने अमलाई थाना चचाई को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम रामनाथ आर्मो ने बताया कि वर्ष २०१२ से फरार स्थाई वारंटी पिन्कू उर्फ सोनू थाना राजेन्द्रग्राम एवं करनपठार के प्रकरण क्रमांक ३२३/१२ धारा ३४ ए आबकारी एक्ट एवं प्रकरण क्रमांक ३५२/१२ धारा ३४ (ए) ३४(१, २) एक्ट में लगातार फरार चल रहा था, जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार के निर्देशन एवं थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम के मागदर्शन में उप निरीक्षक एसएस परस्ते, आरक्षक रोहित कतरौलिया, कैलाश डावर एवं थाना चचाई के प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी तथा आरक्षक रितेश सिंह द्वारा आरोपी पिन्कू उर्फ सोनू को अमलाई से गिरफ्तार करते हुए राजेन्द्रग्राम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
