
व्यांपम के पीएमटी भर्ती मामले सीबीआई ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार

व्यांपम के पीएमटी भर्ती मामले सीबीआई ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार

अनूपपुर। व्यांपम वर्ष 2012 पीएमटी भर्ती मामले में 20 जून की सुबह लगभग 7 बजे सीबीआई की भोपाल टीम ने फरार चल रहे आरोपी दिलीप गुप्ता पिता स्व. घनश्याम गुप्ता को उसके ससुराल रविकरण केशरवाही आदर्श मार्ग वार्ड क्रमांक ८ से गिरफ्तार किया गया। वहीं ट्रांजिट रिमांड होने के कारण सीबीआई टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जिला न्यायालय अनूपपुर में पेश करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश भोपाल के समक्ष 24 घंटे के अंदर पेश किए जाने की अनुमती प्रदान की गई। जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में पीएमटी व्यांपम मामले में सीबीआई की टीम ने 5 सितम्बर 2017 को भी आरोपी दिलीप गुप्ता को गिरफ्तार करने उसके ससुराल रविकरण केशरवाही के घर पर छापामार कार्यवाही की गई थी।
