

अनूपपुर।
निर्वाचन सम्बंधी व्यय के निगरानी हेतु नियुक्त सभी दल पैनी नजर रखें। निर्वाचन व्यय सीमा का प्रावधान निर्वाचन में धनबल के दुरुपयोग पर अंकुश लगाना है। इस हेतु आवश्यक है कि सभी निगरानी दल सौंपे हुए दायित्वों का विधिवत पालन करें। व्यय प्रेक्षक शहडोल संसदीय क्षेत्र धर्मराज निर्वाचन व्यय निगरानी दलों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा निगरानी दलों द्वारा दी जा रही रिपोर्ट में इस बात पर विशेष ध्यान दें कि व्यय की गणना अनुमोदित दरों के आधार पर की गयी हो। इस बात पर भी नजर रखें की निर्वाचन प्रचार अवधि में किसी एक व्यक्ति अथवा संस्थान को 10 हजार से अधिक का नकद भुगतान न किया गया हो। निगरानी दलों से अपेक्षित है कि वह निर्वाचन व्यय में उपगत समस्त व्ययों की रिपोर्टिंग करें। कोई भी खर्च अथवा व्यवस्था रिपोर्टिंग से बचनी नही चाहिए। निगरानी दलों को नियमित आधार पर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान जिला व्यय नोडल अधिकारी एनके नर्रे समेत विभिन्न निगरानी दलों के सदस्य उपस्थित थे।
