

मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है। मत का अपनी बुद्धि से उपयोग करने के लिए सभी नागरिक स्वतंत्र हैं। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मत का महत्व बता अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही यह भी समझाइश दी जा रही है कि निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मतदाता हेल्पलाइन 1950 अथवा जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम 07659-222104 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या रख सकते हैं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आजीविका स्व सहायता समूहों द्वारा 1 अप्रैल को बुढ़ानपुर, बरगवां, ऊरा, छुलकारी, पचैहा, गोधन, गोराटोला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान घर घर जाकर निवासियों को उनके मत का महत्व बताया गया।

लोकतंत्र के महात्योहार का हर जगह पहुँच रहा है रंग
मतदाताओं को उनके कर्तव्यों को याद दिलाने एवं अनिवार्य रूप से लोकतंत्र के महात्योहार में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता पोस्टरों के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
