

नक़दी के सम्बंध में कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत न करने पर की गई कार्यवाही
बैहाटोला नाके पर एफ़एसटी दल प्रभारी डॉ विवेक पटेल के द्वारा बोलेरो में परिवहन किए जा रहे नक़द के सम्बंध में दस्तावेज़ प्रस्तुत न किए जाने पर ज़ब्ती की कार्यवाही की गयी। वाहन में सवार थाना ओडगी ज़िला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के निवासी मो फ़रीद के पास 60 हज़ार नक़द बरामद हुए जिसकी पूँछतांछ के दौरान संतोषजनक उत्तर अथवा दस्तावेज़ न प्रस्तुत किए जाने पर ज़ब्ती की कारवाई की गई। एफ़एसटी द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण ज़िला स्तरीय व्यय अनुवीक्षण एवं निराकरण समिति को प्रेषित कर दिया गया है। इस दौरान तहसीलदार कोतमा टीआर नाग उपस्थित थे।
