

मतदान दलों को दिया जा रहा है द्वितीय प्रशिक्षण
सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए आवश्यक है कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ा हर एक अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों को भली भाँति समझें। दायित्वों एवं ज़िम्मेदारियों के सम्बंध में आयोग के दिशा निर्देशों का विधिवत ज्ञान होने पर ही उनका सही तरीक़े से निर्वहन किया जा सकता है। अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी बीएल कोचले ने शासकीय पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है मतदान कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान अपने समस्त संशयों को दूर कर लें ताकि मतदान दिवस के दिन सभी सहज एवं व्यवस्थित रूप से कार्य का सम्पादन कर सकें। उन्होंने कहा पूर्व अनुभव के पश्चात भी सभी ज़िम्मेदारियों का पुनः अभ्यास आवश्यक है लापरवाही की कोई गुंजाइश न छोड़ें। उल्लेखनीय है कि ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार मतदान दलों को हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सभी सदस्य स्वयं अपने हाथों से ईवीएम एवं वीवीपैट को असेम्बल करना एवं अन्य दायित्वों का निर्वहन जैसे ट्रांसपोर्ट में बरती जाने वाली सावधानी, मॉक पोल पश्चात सीआरसी आदि गतिविधियों को करके सीख रहे हैं। दलों को इसके अतिरिक्त विडिओ एवं कम्प्यूटर प्रज़ेंटेशन के माध्यम से भी उनकी जिम्मेदारियाँ बतलायी जा रही हैं। इस दौरान मास्टर ट्रैनर्स द्वारा दलों के समस्त संशयों का समाधान भी किया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र के अंत में मतदान दलों का प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षण भी किया जा रहा है।
