

भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्यासी हिमाद्री नरेन्द्र सिंह मरावी ने आज सुबह तड़के 9 बजे शुभ मुहुर्त के हिसाब से अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अनूपपुर मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भाई रुद्र प्रताप सिंह पति पूर्व जनजाति आयोग के अध्यक्ष रहे नरेन्द्र सिंह मरावी व अधिवक्ता अरुन सिंह के साथ जिला कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया।
रैली, आमसभा, शक्ति प्रदर्शन 9 को
भारतीय जनता पार्टी की घोषित प्रत्यासी हिमाद्री नरेन्द्र मरावी ने शनिवार की सुबह 9 बजे अपने शुभ मुहुर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल किया। इस नामांकन दाखिले की सूचना आम जन व पार्टी कार्यकर्ता को नही दी गई। कारण आने वाली 9 तारीख को रैली आम सभा कर शक्ति प्रदर्शन के रुप मे एक बार पुनः नामांकन दाखिला किया जाना है। शनिवार की सुबह बेहद कम लोगो के साथ हिमाद्री सिंह जिला निर्वाचन साखा पहुंची। और नामांकन पत्र भारतीय जनता पाटी के अधिकृत उम्मीदवार के रुप मे दाखिल किया।

सांसद ज्ञान सिंह बने हुये है अबूझ पहेली
भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह जिन्होने दिवंगत सांसद दलपत सिंह के निधन पष्चात वर्ष 2016 मे हुये लोकसभा उपचुनाव मे वर्तमान भारतीय जनता पार्टी प्रत्यासी हिमाद्री सिंह तात्कालीन कांग्रेस प्रत्यासी को पराजित कर सांसद चुने गये थे। वर्तमान मे अपनी टिकट कटने से खफा चल रहे है। और उन्होने भी ऐलान कर रखा है यदि पार्टी अपना प्रत्यासी नही बदली तब वो निर्दलीय प्रत्यासी के रुप मे चुनाव लड़ सकते है। इसी तारतम्य मे सुक्रवार के दिन उन्होने नामांकन क्रय किया है। बहरहाल यह पार्टी का अंदरुनी मामला है।
शोसल मीडिया मे कही हिमाद्री को समर्थन तो कही विरोध
अभी चुनाव प्रचार अपने सबाब मे नही आया है किन्तु शोसल मीडिया मे आरोप प्रत्यारोेप के दौर सुरु हो चुके है। जहां कांग्रेस से तीन दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी मे सामिल हुई हिमाद्री नरेन्द्र मरावी को बीजेपी से उम्मीदवार बनाया गया है तो उनके समर्थन और विरोध शोसल मीडिया मे दिखाई दे रहा है। हिमाद्री नरेन्द्र मरावी के समर्थन मे जहां सही वक्त पर सही फैसले की बात कही जा रही है तो वहीं विरोध मे कांग्रेसी माता पिता की राजनीतिक विरासत छोड़ने वाले इलजामात भी खुलकर लगाये जा रहे है।
अब तक 11 नामंकन हुऐ हैं दाखिल
शनिवार के दिन 8 नामंकन दाखिल हुए हैं। अब तक कुल 11 लोगों ने नामंकन दाखिल किया है, शहडोल संसदीय सीट के लिए नामंकन भरने के पांचवे दिन 8 अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामंकन दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सिंह ने अपना दूसरा नामंकन दाखिल किया वंही भाजपा प्रत्यासी हिमाद्रि सिंह ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है। साथ ही गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी से विमल सिंह कोर्चे, कांग्रेस से एक अन्य ललिता सिंह प्रधान, बसपा से मोहदल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से कमला ने अपना नामंकन दाखिल किया आज दो निर्दलिय उमीदवार नारायण सिंह व झम्मकलाल ने भी नामंकन पत्र दाखिल किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 3 अभ्यर्थियों ने नामंकन फॉर्म भी लिए है। जिनमे हनुमान दीन मौर्य निर्दलीय प्रत्यासी, लक्ष्य पत सिंह पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया, रमेश कुमार बैगा रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया के नाम अपना नामंकन खरीदा है अब तक 11 अभ्यर्थियों ने नामंकन फार्म भरे है ।
