

दो बूंद जिन्दगी की।
उठो पोलियों बूथ चलों…
पोलियों को जड़ से मिटा कर हमारे देश को पोलियों मुक्त बनाना है...
पुष्पराजगढ़।

राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान 2019 के प्रथम दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में अनुविभागिय दण्डाधिकारी बाला गुरु के ने पल्स पोलियो बूथ का सुभारंभ किया, साथ ही पल्स पोलियो अभियान को सत्प्रतिषत पूरा करने के लक्ष्य को बताते हुए कहा गया कि एक भी बच्चा छूटने न् पाए, उन्होंने परिजनों से कहा कि अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाये, ताकि बच्चा पोलियो जैसी बीमारी के प्रकोप से बचा रहे।
राष्टीय पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ अवशर पर समुदायिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ डॉ. टीआर चौरासिया, डॉ श्याम, बीई करीमन खान, एएनएम सोनवती पेन्द्रों उर्फ सोनू, फर्माशिष्ठ एचएल सैनी, अजय यादव, केयर टेकर विमला आदि उपस्थित रहे।
