

इंदिरा तिराहे से निकली रैली ने बताया मतदान का महत्व…
अनूपपुर।
मतदाता जागरूकता अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सतत रूप से चल रहा है। हर मतदाता तक पहुँच स्थापित करने में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों समेत स्वयंसेवी संस्थान प्रबुद्ध नागरिक जागरूक युवा सभी मतदाता जागरूकता के अभियान में जुड़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय तुलसी महाविद्यालय के युवा छात्र, एनसीसी कैडेट्स ने रैली के माध्यम से जिला मुख्यालय अनूपपुर के मतदाताओं को जागरूक किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय परमानंद तिवारी की अगुवाई में आयोजित इस रैली ने मतदाताओं को बताया गया कि हर एक मत महत्वपूर्ण है और यह सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है। रैली जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहे से मतदान का महत्व बताते हुए रेल्वे स्टेशन परिसर से गुजरते हुए बस स्टैंड परिसर में आकर समाप्त हुई। रेल्वे स्टेशन परिसर में सभी सहभागियों को स्वीप नोडल सरोधन सिंह द्वारा निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। स्वीप नोडल सरोधन सिंह ने कहा हर जागरूक मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह स्वयं तो मतदान करे ही अपने परिजनों को पड़ोसियों को नाते रिश्तेदारो को मित्रों को हर मिलने जुलने वाले को भी प्रेरित करने में आगे आएँ। लोकतंत्र को सशक्त करने में हर एक मतदाता की सहभागिता महत्वपूर्ण है। शत प्रतिशत मतदान को प्राप्त करना मतदाता जागरूकता गतिविधियों का लक्ष्य है। इस दौरान आपने अनूपपुर जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि 29 अप्रैल को छोटी मगर बहुत महत्वपूर्ण यात्रा अवश्य करें।
