

निगरानी दल पूरी मुस्तैदी से रखें नजर- कलेक्टर…
अनूपपुर ।
लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रत्याशियों के नामांकन प्राप्त होने चालू हो चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा राजनैतिक प्रचार की गतिविधियों में अब तेजी आएगी इस हेतु समस्त निगरानी दल पूरी तरह से चैकस रहें। किसी भी प्रकार के अनापेक्षित आचरण के पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करें। आपने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि कोई भी सभा रैली जुलूस आदि बिना अनुमति के नही आयोजित होने चाहिए। अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें एवं प्राप्त सूचनाओं पर कठोर कार्यवाही करें। निर्वाचन सम्बंधी दायित्वों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सभी निगरानी दल नियमित रूप से अपने दायित्वों के निष्पादन हेतु उपस्थित रहें एवं निर्भीक होकर नियमानुसार कार्यवाही करें। इस दौरान आपने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित करने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित मतदाता सहायता पोस्टर लगवाने के निर्देश दिए। आपने कहा निगरानी दलों द्वारा यह देखा जाना भी आवश्यक है कि पोस्टर पैम्फ्लेट आदि में आदर्श आचरण संहिता का पूर्णरूपेण पालन किया गया हो। इसके साथ ही सम्पत्ति निरूपण निवारण अधिनियम एवं मोटर यान अधिनियम के प्रावधानो की पालना सुनिश्चित करना भी आवश्यक है शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं विश्वसनीय निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सतत रूप से निगरानी एवं अनापेक्षित आचरण पर कठोर कार्यवाही महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही निर्वाचन प्रचार में उपगत हर व्यय रिपोर्ट किया जाना एवं सम्बंधित प्रत्याशी के व्यय लेखे में जोड़ा जाना महत्वपूर्ण है। निर्वाचन प्रक्रिया में धन के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए निर्वाचन सम्बंधी हर व्यय पर नजर एवं अभ्यर्थी से सम्बद्ध करना आवश्यक है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, व्यय नोडल , सीईओ जनपद, पीडबल्यूडी विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
