

अनूपपुर जिला पंचायत सभागार में ईडीसी एवं पोस्टल बैलट व्यवस्था के दलों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रैनर्स द्वारा दल के सदस्यों को ईडीसी एवं पोस्टल बैलट हेतु प्रपत्रों एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल कोचले द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए वाहनो के ड्राइवर सहायक स्टाफ एवं कार्यालयों में लगे वाहनो के चालकों के मतदान हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
