

युवा देश के विकास की आधारशिला होते हैं। युवाओं की सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहभागिता महत्वपूर्ण है आवश्यक है। आज के इस दौर में आवश्यक है कि युवा पीढ़ी स्वयं तो मतदान करे ही एवं अपने परिजनों को भी मतदान का महत्व बता उन्हें भी मतदान करने के लिए आगे आकर मतदाता जागरूकता अभियान को भी शक्ति प्रदान करें। शासकीय महाविद्यालय बिजुरी सेक्टर-10 में डॉ विक्रम सिंह बघेल द्वारा युवा मतदाताओं को उनके मत का महत्व बता मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने आह्वान किया गया। इस दौरान सभी छात्रों ने निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करने की शपथ ली।
