

चुनरी यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालू
जय माता दी के जयकारों से गूंजते हुए अमलाई में चैत्र नवरात्रि की पंचमी को विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा मां अन्नपूर्णा मंदिर से प्रारंभ हुई, जो कि दुर्गा मंदिर मार्केट, नवीन नगर, शनिचरी बाजार, मैगजीन दफाई, बसंतपुर दफाई होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने आस्था व श्रद्धा भाव के साथ मां को 121 फिट चुनरी चढ़ाई। यात्रा के दौरान पूरा नगर माता रानी के जयकारों के साथ गूंजता रहा। 121 फिट लम्बी विशाल चुनरी जिसे भक्तों ने हाथों में लेकर जयकारे लगाये। महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गो व बच्चे सहित हर वर्ग के लोगों ने विशाल चुनरी यात्रा को धर्म और आस्था का प्रतीक बताया। जयकारों के साथ नृत्य करते हुए माता रानी की आराधना की गई और दुर्गा मंदिर में विधि-विधान से चुनरी चढ़ाने के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
