

औचक निरीक्षण में कोतमा नगरपालिका पहुंचे संभाग के कमिश्नर शोभित जैन ने कोतमा में बनाई जा रही 93.33 लाख रूपये की लागत से आरसीसी रोड एवं नाली गुणवत्ता विहीन पाई गई। निरीक्षण के दौरान नगर के वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 में कई जगह कचरा इकट्ठा पाया गया, जबकि बताया गया कि सुपरवाईजर के अधीनस्थ लगभग 90 सफाई कर्मी काम करते हैं। कमिश्नर ने दुकानों के पास कचरे के ढेर को तत्काल हटाने के निर्देष देते हुये दुकानदारों को यत्र तत्र कचरा फेंकने पर जुर्माना लगाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिये। वार्ड नं. 2 के निरीक्षण में सड़क में कई जगह मलबा युक्त कचरा इकट्ठा पाया गया तथा नालियां चोक पाई गई। इसी तरह एसबीआई बैंक के सामने भी नाली जाम पाई गई एवं कचरा पड़ा पाया गया। नगर में इस तरह साफ-सफाई की व्यवस्था में हीलाहवाली करने तथा जगह-जगह गंदगी का अम्बार देखकर कमिश्नर विफर पड़े तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को फटकार लगाते हुये तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। हाई स्कूल कोतमा के पास वार्ड नं. 7 में निर्माणाधीन पानी टंकी का भी कमिश्नर ने अवलोकन किया। इस दौरान बताया गया कि टंकी को पूर्ण होने में लगभग तीन माह का समय लगेगा। नगर के वार्डों में घरों तक नलों के कनेक्शन समुचित रूप से नहीं दिये गये हैं, जिस पर भी कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की तथा पीने का समुचित पानी नगरवासियों को मुहैया कराने के निर्देश देते हुये पानी टंकी के पास शासकीय भूमि में अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केो देते हुये राजस्व निरीक्षक को शासकीय भूमि के सीमाकंन करने एवं उस भूमि पर अतिक्रमणकारियों को तत्काल हटाने के निर्देश राजस्व अमले को दिये हैं। उन्होनें कहा है कि समीक्षा बैठकों में बार-बार निर्देश देने के बाद भी नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता का अभाव यह दर्शाता है कि अधिकारी एवं कर्मचारी स्वच्छता के प्रति काफी लापरवाह हैं। उन्होनें निर्देश दिये है कि शासकीय सेवकों द्वारा इस तरह की लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी और लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
