

ज़िस प्रकार रंगोली के लिए विविध रंगो की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार स्वस्थ एवं सुंदर लोकतंत्र के लिए हर जाति हर धर्म हर वर्ग शहरी ग्रामीण महिला पुरुष सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण हैं। महिला एवं बाल विकास की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा रंगोली के रंगो में मतदान करने का संदेश रंग कर नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान सामूहिक मतदाता शपथ के माध्यम से 29 अप्रैल को मतदान करने के प्रण को दृढ़ किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा सतत रूप से मतदाताओं को जागरूक करने की विविध गतिविधियाँ महिला मतदाता संवाद, आंगनवाड़ी केंद्रों में मंगल दिवस एवं अन्य आयोजनो में मत के महत्व पर चर्चा, रैली आदि संचालित की जा रही हैं।
