

दे रही निर्भीक मतदान करने का संदेश
अनूपपुर जिले की स्वीप शुभंकर वोटमती मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताने हेतु अब गलियों मुहल्लों में गश्त कर संदेश दे रही है 29 अप्रैल का कर्तव्य निभाना भूलें नहीं। निर्भीक होकर धर्म जाति रिश्वत भय अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर स्वविवेक से मतदान करें। जिला प्रशासन द्वारा वोटमती के इन संदेशों का शहर के मुख्य स्थलों गलियों चैराहों आदि में प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले के समस्त प्रबुद्ध जनो एवं जागरूक नागरिकों से अपील की है कि मतदाता जागरूकता के इस अभियान में आगे आकर सहयोग करें। इस दौरान मतदाताओं को उनके मत का महत्व बता 29 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
