

गार्ड की चतुराई ने डकैतों के मनसूबो पर फेरा पानी
पुष्पराजगढ़:- तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम करपा मे एसबीआई एटीएम पर मंगलवार की रात लूट की कोशिश की गई। घटना एटीएम मे तैनात गार्ड ईश्वर नायक व मुस्तैद पुलिस की सूझ बूझ से टाली जा सकी। थाना करन पठार पुलिस के बताये अनुसार मंगलवार की रात करीब 2 बजे एटीएम के सटर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गैस कटर से काटने का प्रयास किया जा रहा था। उस समय गार्ड ईश्वर नायक एटीएम के अंदर ही सो रहा था जैसे ही उसे कुछ अनहोनी की आशंका लगी उसने सभी एमरजेंसी नंबर पर घटना की जानकारी पहुंचाई। थाना करन पठार प्रभारी भानू प्रताप सिंह एएसआई अमीन खान आर. अंकित तत्काल घटना स्थल के लिये रवाना हो गये। इधर वारदात को अंजाम देने पहुंचे आपराधिक तत्व को जैसे ही लगा कि एटीएम के अंदर व बाहर हलचल तेज हो रही है पुलिस से पहले ही भाग निकलने मे कामयाब रहे। एटीएम के आसपास व्यापारियों द्वारा लगाये गये सुरक्षा की दृष्टिकोंण से सीसीटीवी कैमरे मे अपराधियों को हाथो मे डंडा और मुँह पर कपडे़ लपेटे देखा गया। साथ ही ये अपराधी जिस वाहन का उपयोग घटना स्थल तक आने मे किये थे वह स्काॅर्पियों वाहन भी सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। किन्तु कैमरे पर वाहन का नंबर स्पष्ट रुप सेे दिखाई न देने पर वाहन मालिक की शिनाख्त नही हो सकी है। यहां गौर करने लायक दो बाते महत्वपूर्ण है जिस वक्त अपराधी प्रवृत्ति के लोग भागने लगे ठीक उसी समय लाईट गोल हो गई जिस वजह से सभी सीसीटीवी कैमरे बंद हो गये। इनके भागते ही लाईट तुरंत चालू हो गई। दूसरी महत्वपूर्ण बात कल ही एटीएम पर पैसे डाले गये थे इस बात की जानकारी भी कई तरह के सवाल खड़ा कर रही है बहरहाल पुलिस की मुस्तैदी और गार्ड की चतुराई से एक बड़ी घटना को होने से बचाया जा सका है। पुलिस घटना की बारीकी से विवेचना कर रही है।
