

अनूपपुर।
जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता अभियान को ऊर्जा और गति प्रदान करने में स्वसहायता समूह की महिलाएँ कोई कसर बाकी नही रख रही हैं। ये जागृत महिलाएँ लोकतंत्र को सशक्त करने का संदेश हर गली हर घर तक पहुँचाने में सतत रूप से प्रयास कर रहीं हैं। उन्होंने स्वयं तो परिवार समेत अनिवार्य रूप से मतदान करने का प्रण लिया ही है, इसके साथ ही हर मिलने जुलने अपने पड़ोसियों को अपने नाते रिश्तेदारों को भी मतदान का महत्व बता 29 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम शशांक सिंह ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार आजीविका द्वारा लोकतंत्र का संदेश हर घर तक हर मतदाता तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। स्वसहायता समूहों की महिलाएँ मतदान का महत्व जानती है मत की शक्ति को पहचानती है इसके साथ ही वे मतदान कर अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करना चाहती हैं। अपने अंदर की इसी समझ को हर जन तक पहुँचा रही हैं। उल्लेखनीय है कि स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली मतदाता संवाद चुनावी पाठशाला सामूहिक मतदाता शपथ आदि के माध्यम से लोकतंत्र की अलख जगायी जा रही है। हर मतदाता को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान की प्राप्ति हेतु यह अभियान अनवरत जारी है। इसी क्रम में किरगी, पकरिहा, करौंदी, कछरा टोला, बम्हनी, गोगा, नगुला, पोड़ी, मझौली, दुबसरा, तरंग, खालेदूधी, बसनिहा, धीरूटोला, भेजरी एवं देवहरा में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा रैली निकालकर 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया गया। इस दौरान मतदाताओं से निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करने की अपील की गयी एवं जानकारी दी गयी कि मतदान दिवस के दिन पहचान हेतु फोटो मतदाता पर्ची के साथ अपना फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र (एपिक कार्ड) अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 11 अन्य पहचान दस्तावेजों ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि में से कोई एक अवश्य साथ लाएँ।
