

पुष्पराजगढ एवं कोतमा में करेंगे आमसभा
अनूपपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 19 अप्रैल को एक दिवशीय प्रवास पर अनूपपुर आएंगे। जहां शहडोल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के पक्ष में कोतमा तथा राजेन्द्रग्राम मे चुनावीसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा संयोजक अनिल गुप्ता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री 19 अप्रैल को दोपहर 11.30 से 12.30 तक पुष्पराजगढ विधानसभा के राजेन्द्रग्राम में तथा दोपहर 1 से 2 बजे तक कोतमा के गांधी चौक में आमसभा को संबोधित करेंगे।
