
स्वर्गीय श्री दलवीर सिंह एवं स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदिनी सिंह के फोटो का प्रयोग रिटर्निंग अधिकारी ने किया प्रतिबंधित(अनिल दुबे की रिपोर्ट)

किसी भी व्यक्ति का फोटो राजनैतिक प्रचार में इस्तेमाल करने से पूर्व उसकी अथवा वैधानिक वारिसों की अनुमति आवश्यक
अनूपपुर –
19 अप्रैल 2019 भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा राजनैतिक प्रचार हेतु उनके माता एवं पिता स्वर्गीय श्री दलवीर सिंह एवं स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदिनी सिंह के फोटो का प्रयोग किए जाने के सम्बंध में शिकायत कर कहा था कि यह उनकी निजता का हनन है। उक्त शिकायत एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी प्रमिला सिंह के उत्तर के पश्चात कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी को बिना वैधानिक वारिस की अनुमति के स्वर्गीय श्री दलवीर सिंह एवं स्वर्गीय श्रीमती राजेश नंदिनी सिंह के फोटो का प्रयोग करने से विरत रहने का आदेश दिया है। इसके साथ अन्य प्रत्याशियों को हिदायत दी है कि किसी भी व्यक्ति का फोटो राजनैतिक प्रचार में इस्तेमाल करने से पूर्व उसकी अथवा वैधानिक वारिसों की अनुमति आवश्यक रूप से प्राप्त करने के उपरांत ही उनका राजनैतिक प्रचार की गतिविधियों में उपयोग करें।
