

जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक का भ्रमण कर लिया फीडबैक
आकादमिक सत्र में शिक्षा सुधार में फोकस एवं कैपेसिटी बिल्डिंग पर
अनूपपुर।
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 8 अप्रैल तथा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग के द्वारा 12 अप्रैल को जारी आदेश अनुसार वर्ष 2019-20 के अकादमिक सत्र में गुणवत्ता सुधार पर फोकस हेतु प्राचार्य एवं शिक्षकों की कैपेसिटी बिल्डिंग की जानी है। जिसके तहत प्रथम चरण में जिला मुख्यालय स्तर पर स्थित अच्छे निजी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय की एक्सपोजर विजिट शिक्षकों से कराई जानी है। इस हेतु जिला स्तर पर स्कूलों का भ्रमण कराने हेतु उनकी सूची जारी की गई है। इसके अतिरिक्त अन्य अच्छे स्कूल भी देखे जा सकते हैं।

नवोदय का हुआ भ्रमण
शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमसा अनूपपुर के प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे, वरिष्ठ अध्यापक संतोष कुमार परस्ते, सीताराम पटेल एवं अन्य स्टाप के साथ गुरूवार को जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक का भ्रमण किया गया। इस दौरान विद्यालय व बच्चो का फीडबैक जाना गया साथ ही भ्रमण की फोटोग्राफ के आधार पर शिक्षकों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान भ्रमण पर पहुंचे प्राचार्य ओंकार ङ्क्षसह धुर्वे के द्वारा सभी कक्षाओं व लाईब्रेजी सहित कम्प्यूटर कक्ष का भ्रमण कर अवलोकन किया गया। साथ ही बच्चो से सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विद्यालय के अन्य गतिविधियों के विषय में चर्चा की। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक निशांत दुबे, एस.सी. पटेल, टी.एस. सूर्यवंशी सहित अन्य स्टाप मौजूद रहे।
अकादमिक प्रक्रिया का अवलोकन
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी आदेश के परिपालन में जिले के उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल स्कूल एवं 500 से अधिक नामांकन वाले स्कूल के न्यूनतम 4 शिक्षकों का अलग-अलग स्कूल में भ्रमण कराया है। भ्रमण के दौरान स्कूल की अकादमिक प्रक्रिया का अवलोकन किया जाना है। संयुक्त संचालन एवं उनके कार्यालय के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनके कार्यालय के विकासखंड स्तरीय अधिकारी भी आवश्यक रूप से किसी एक बैच में निजी विद्यालय का भ्रमण करेंगे।
जल्द पूर्ण करने के निर्देश
उपरोक्तानुसार कार्यवाही 20 अप्रैल तक पूर्ण कर विद्यालय के भ्रमण के संबंध में शिक्षक कार्यों का फीडबैक भ्रमण की फोटोग्राफ के आधार पर शिक्षकों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी एक दस्तावेज बनाकर 25 अप्रैल तक राज्यस्तरीय कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा। करवाई की नियमित रूप से मॉनिटरिंग का दायित्व संयुक्त संचालक को दिया गया है। शासकीय मॉडल उमावि रमसा अनूपपुर के प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे तथा वरिष्ठ अध्यापक संतोष कुमार परस्ते एवं उनके स्टाप के द्वारा विधिवत जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक का भ्रमण कर फीडबैंक व फोटोग्राफ्स लिया गया।
