

स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा दिया गया मतदान करने का संदेश
अनूपपुर। विकासखंड जैतहरी ग्राम पंचायत बर्री में अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह ग्राम खाड़ा की जागरूक महिलाओं द्वारा नागरिकों को 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया गया। इस दौरान महिलाओं ने युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं को विशेष रूप से प्रेरित किया एवं मतदान दिवस के दिन दी जाने वाली सुविधाओं एवं दिव्यांग जनो को सुगम मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने संदेश दिया हर मतदाता का मत अमूल्य है उसकी ताकत को पहचाने एवं 29 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने जाएँ। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सतत रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं तक संदेश पहुँचाने हेतु मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता संवाद, चुनावी पाठशाला, मतदाता जागरूकता गीत, पोस्टर बैनर आदि माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है।
