

पीले चावल के साथ आंगनवाड़ी एवं सहायिका दीदी दे रहीं हैं 29 अप्रैल को मतदान का आमंत्रण
अनूपपुर। मतदाताओं को अनिवार्य रूप से 29 अप्रैल को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी एवं सहायिका दीदियों द्वारा घर घर जाकर नागरिकों को पीले चावल देकर 29 अप्रैल को मतदान केंद्र तक जाने एवं मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूलता सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास के मैदानी अमले के द्वारा सतत रूप मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले के चारों विकासखंडो में पीले चावल देकर नागरिकों 29 अप्रैल को अनिवार्य रूप से लोकतंत्र को सशक्त करने हेतु मतदान करने के लिए समय निकालने के लिए कहा जा रहा है। इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे एवं मतदान दिवस के दिन फोटो मतदाता पर्ची के साथ एपिक कार्ड (मतदाता पहचान कार्ड) अथवा आयोग द्वारा मान्य 11 अन्य पहचान दस्तावेजो में से कोई एक अवश्य लाने की जानकारी भी दी जा रही है।
