

29 अप्रैल को मतदान करने का दिया संदेश
अनूपपुर। मढवाइत बाबा खमरोध घाट ग्राम पंचायत बकही जनपद पंचायत जैतहरी में हनुमान जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित मेला स्थल पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कला दलों के द्वारा गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को सोमवार 29 अप्रैल को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा सभा चुनाव 2018 में इस क्षेत्र का मतदान प्रतिशत कम था। उक्त को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल सरोधन सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान नागरिकों को मतदान दिवस के दिन फोटो मतदाता पर्ची के साथ मतदाता पहचान पत्र अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 11 अन्य पहचान दस्तावेज ड्राइविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, फोटो युक्त पोस्ट ऑफिस खातों की पासबुक आदि में से कोई एक अवश्य साथ लाने की जानकारी दी गयी। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम के दौरान सीईओ जनपद जैतहरी इमरान सिद्धीकी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास मंजुशा शर्मा समेत बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।
