

अनूपपुर।
22 अप्रैल 2019/जैसे-जैसे संसदीय क्षेत्र-12 शहडोल में लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों में तेजी लाई जा रही है। हर मतदाता अब व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है एवं 29 अप्रैल को मतदान केन्द्र में आकर अपना कर्तव्य निभाने का आमंत्रण दिया जा रहा है। इसी क्रम में जहाॅ एक ओर घर-घर जाकर पीले चावल बाॅटे जा रहे है। वही बीएलओ फोटो मतदाता पर्ची वितरण के दौरान मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने गतिविधियाॅ इसी तेजी के साथ चलती रहेगी। हर मतदाता तक बीएलओ के माध्यम से संकल्प पत्र एवं हर घर में मतदाता सहायता पुस्तिका पहुॅचाई जाएगी।
