

नही करें आलस आगे आकर निभाएँ अपनी जिम्मेदारी – कलेक्टर
अनूपपुर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर के समस्त मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने का आह्वान किया है। उन्होने सभी मतदाताओं से अपेक्षा की है कि वे जिम्मेदार आचरण का परिचय दें एवं निष्पक्ष पारदर्शी सुगम विश्वसनीय एवं व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने में शासन का सहयोग करें। मतदाताओं से अपेक्षित आचरण के बारे में बताया कि मतदाता पंक्ति में खड़े रहकर अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करें, अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र साथ लाएँ एवं मतदान केंद्र पर दिखाएँ, मतदान केंद्र में उपस्थित मतदान दल के प्रति शिष्टाचार दिखाएँ, मतदान केंद्र पर शांति बनाए रखें, मतदान की प्रक्रिया में पीठासीन एवं मतदान दल के निर्देशों का पालन करें तथा मतदान करने के पश्चात शांतिपूर्वक बाहर आ जाएँ। मतदाताओं को समझाइश देते हुए कहा आपका मत अमूल्य है इसका प्रयोग सोच समझकर करें, अपने मत के प्रयोग के लिए रिश्वत नही स्वीकार करें मतदान प्रक्रिया एवं मतदान केंद्र पर उपस्थित दल के कर्तव्यों में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नही करें, किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर मतदान नही करें मतदान केंद्र पर ईवीएम या वीवीपैट को क्षतिग्रस्त नही करें, कचरा न फैलाएँ, मोबाइल फोन न ले जाएँ, धूम्रपान नही करें, मतदान प्रक्रिया की फोटो न खींचें। मतदान दिवस के दिन अस्त्र शस्त्र लेकर नही चलें। कलेक्टर ने अनूपपुर के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि कोई भी लापरवाही या आलस नहीं करे, सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना कर्तव्य निभाने के साथ लोकतंत्र के महापर्व की एवं अनूपपुर की गरिमा को बढ़ाएँ।
