
भयमुक्त वातावरण निर्माण हेतु प्रशासन पुलिस एवं जवानो ने किया फ्लैग मार्च ( स्वाति वर्मा की रिपोर्ट )

अनूपपुर।
भयमुक्त वातावरण के निर्माण के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। हर मतदाता को स्वतंत्र रूप से मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा उपयुक्त व्यवस्थाएँ की गयी हैं। इसी क्रम में भयमुक्त वातावरण का निर्माण कर निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन पुलिस एवं सीजीएसएफ बल के जवानो ने कोतमा शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सहायक रिटर्निग अधिकारी कोतमा मिलिंद नागदेवे ,एसडीओपी, तहसीलदार कोतमा टी आर नाग उडनदस्ता प्रभारी डॉ विवेक पटेल एवं थाना प्रभारी कोतमा उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के समस्त मतदाताओं को निर्भीक होकर 29 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया है। उन्होने कहा निर्वाचन सम्बंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नागरिक जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222104 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222534 पर बेझिझक सम्पर्क कर सकते हैं।
