

आपका मत आपका ही नही आपके बच्चों का भी भविष्य तय करता है – कलेक्टर
अनूपपुर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर के समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि 29 अप्रैल सोमवार को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। उन्होने कहा आपका मत आपका ही नही आपके बच्चों का भविष्य भी निर्धारित करता है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है इसका पूरे मनोयोग से भय प्रलोभन धर्म जाति वर्ग समुदाय रिश्वत अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठ सोच समझकर एवं अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है उसका प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था सशक्त होती है समृद्ध होती है। आपका मत ही आपकी आवाज है मतदान के प्रयोग से ही सामाजिक जागरूकता का पता चलता है। उन्होने सभी धर्म सभी वर्ग महिला हों या पुरुष शहरी हो या ग्रामीण सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहा है। मतदान हर एक नागरिक का गौरव है इसका प्रयोग कर अनूपपुर का गौरव बढ़ाएँ कोई भी छूटने न पाए कोई भी रह न जाए। सभी जागरूक मतदाता अपने परिवारजनों को पड़ोसियों को प्रेरित करने में आगे आए हर मिलने जुलने वाले को प्रेरित करें। अपने जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएँ। उन्होने बताया मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार रैम्प व्यवस्था, महिला एवं पुरुष के लिए पृथक से शौचालय, जल की व्यवस्था एवं दिव्यांग जनो को आवागमन की सुविधा, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सुगम्य पास की सुविधा दी जाएगी। आपका मत अमूल्य है, हर एक मत का महत्व बराबर है अनिवार्य रूप से करें मताधिकार का प्रयोग।

