

अनूपपुर।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी सरोधन सिंह ने अनूपपुर के समस्त निवासियों से अपील की है 29 अप्रैल को अपने सामाजिक लोकतांत्रिक दायित्वों के निर्वहन हेतु परिवार सहित एक छोटी सी यात्रा मतदान केंद्र तक जरूर करें। उन्होने कहा यदि कोई भी नागरिक अपने देश के प्रति दायित्वों का निर्वहन करना चाहता है देश के लिए कुछ करना चाहता है तो उस मार्ग की शुरुआत मतदान के प्रयोग से प्रारम्भ होती है। उन्होने कहा कुछ युवा सोचते हैं मैं पढ़ लिख कर कुछ बन जाऊँ फिर देश के लिए कुछ अच्छा करूँगा परंतु यहाँ यह ध्यान देने योग्य है कि देश के प्रति कर्तव्य निभाना भविष्य से ज्यादा वर्तमान का विषय है। आपकी छोटी सी यात्रा और थोड़े से समय से आप देश के प्रति एक बड़े कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। आपकी देश के प्रति सोच की विश्वसनीयता आपके मतदान करने से प्रारम्भ होती है। उन्होंने कहा 29 अप्रैल को ये छोटी सी यात्रा करना न भूलें।
