

अनूपपुर।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल कोचले ने अनूपपुर जिले के समस्त मतदाताओं से 29 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है। उन्होने कहा मताधिकार संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदत्त अधिकार है। यह मतदाता की आवाज है एक बड़ी शक्ति है अतएव मत का प्रयोग अनिवार्य रूप से एवं सूझबूझ के साथ किया जाना चाहिये। अनूपपुर के समस्त जागरूक मतदाताओं प्रबुद्धजनों जागरूक युवाओं से अपेक्षित है कि 29 अप्रैल को स्वयं तो मतदान करने जाए ही अपने परिवारजनों पडोसियों, मित्रों एवं हर मिलने-जुलने वाले को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
