

अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत सभी ग्रामों में लोकसभा चुनाव में भय मुक्त निष्पक्ष मतदान कराने और शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस व सीआईएसफ जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च अनुपपुर एसडीओपी उमेश गर्ग व चचाई थाना प्रभारी अरविंद साहू के नेतृत्व में पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान की टीम द्वारा चचाई कालोनी, संजय नगर, बरगवां, देवहरा, विवेकनगर, बापू चैक, सोडा फैक्ट्री अमलाई, दुर्गा मंदिर, अमलाई शनिचरी बाजार में निकाला गया।
