

अर्जुन अवार्डी एवं अनूपपुर जिले के स्वीप आईकाॅन ओंमकार सिंह ने मतदाताओं से 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की है
अनूपपुर जिले के स्वीप आईकाॅन काॅमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भालूमाड़ा निवासी ओमकार सिंह ने अनूपपुर जिले के समस्त मतदाताओं से देश हित में लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु 29 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है। आप नगर पालिका पसान द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता मैराथन कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों एवं युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले ओमकार सिंह ने मतदाता जागरूकता मैराथन को हरी झंण्डी दिखा कर रवाना किया। मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में आगे आने वाले प्रतिभागियों को ओमकार सिंह एवं नपा सीएमओ रामसेवक हलवाई ने सम्मानित किया।
