

मॉक पोल से सम्बंधित गतिविधियों में मानक प्रचालन प्रक्रिया अनुपालन के दिए निर्देश
अनूपपुर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर ने प्रातः मतदान दलों से बात की उन्होंने चर्चा के दौरान मतदान दलों को कहा निर्वाचन प्रक्रिया के सम्पादन में मानक प्रचालन प्रक्रिया का पालन करें। किसी भी प्रकार का संशय या संदेह होने पर तुरंत सम्बंधित सेक्टर अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी से सम्पर्क करें। उन्होंने समस्त निर्देशों को एक बार पुनः पढ़कर आश्वस्त होने के लिए कहा। उन्होने कहा हर चुनाव एक नया चुनाव होता है अनुभव के बावजूद भी कोई कोताही न बरते। पूरे मनोयोग से समर्पण के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराएँ।

मॉक पोल में बरतें निम्न सावधानियाँ
कलेक्टर ने मतदान दलों को कहा मॉक पोल की प्रक्रिया निर्धारित समय में प्रारम्भ कर दें। मतदान प्रारम्भ होने के समय के पहले मशीन को तैयार कर लें। उन्होने कहा मॉक पोल के पश्चात वीवीपैट से पर्चियों को निकालना सुनिश्चित करावें एवं सीलिंग की कार्यवाही करें। मॉक पोल के समय डाले गए मतों को ईवीएम से क्लीयर करना सुनिश्चित करें एवं सीलिंग की कार्यवाही करें। उन्होने समस्त मतदान दलों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। कलेक्टर ने वाहन व्यवस्था प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई समेत सामग्री वितरण में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की एवं वापसी के समय भी इसी तत्परता से कार्य करने के लिए कहा।
