

पैकारी के माध्यम से बिक रही थी शराब
चचाई।
थाना चचाई अंतर्गत 27.04.2019 को गस्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर 9,120 रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस द्वारा पकड़ी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चचाई थाना पुलिस गस्ती कर रही थी तब मुखबिर द्वारा अमलाई दुर्गा मंदिर के पास शराब बेची जाने की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा दबिस दिये जाने पर अरविंद राय पिता श्रीनिवास राय उम्र 28 वर्ष निवासी अमराडंडी के पास अवैध अंग्रेजी शराब एवं बियर बिक्री करने हेतु रखी मिली जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया। पकड़ी गई शराब व बियर की कुल कीमत 9,120 रुपये, कुल शराब बियर 37 बाॅटल सहित आरोपी अरविंद राय को गिरफतार कर लिया गया है आरोपी के ऊपर अपराध क्रमांक 109/19 धारा 34ए आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस दबिस में थाना प्रभारी अरविंद कुमार साहू, एएसआई रामेश्वर सिंह वैश्य, प्रधान आर. 67 चमरु प्रसाद, आर. 979 राम नरेश सिंह, आर. 532 राहुल रघुवंशी शामिल रहे।
