

अनूपपुर मुख्यालय के गौतम दम्पति समझते हैं मतदान के महत्व को, लोकतंत्र के महत्योहार को पूरे गर्व एवं उत्साह से मनाने के लिए यह जोड़ा शहर में चर्चित इस बार तो उनकी सजावट बेहद ही आकर्षक थी। राकेश गौतम एवं पुष्पा गौतम ने सजधज कर मतदान केंद्र क्रमांक 73 शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में मतदान किया। जिला प्रशासन को ऐसे जागरूक मतदाताओं पर गर्व है।
