
दिव्यांग मतदाताओ ने सुगम्य पास एवं व्हील चेयर की सुविधा से सहजता से किया मतदान ( अनिल दुबे की रिपोर्ट )

अनूपपुर।
जिला प्रशासन द्वारा अनूपपुर जिले में लगभग 12 हजार दिव्यांग वृद्ध गर्भवती एवं धात्री महिला मतदाताओं का चिन्हांकन कर लिया गया था। उक्त सभी मतदाताओं को सुगम्य पास प्रदान किए गए जिससे सभी मतदाताओं को कतार में प्राथमिकता मिली एवं वे सहजता से मतदान कर पाए। 98 वर्ष के बाबूलाल दाहिया ने मतदान केंद्र क्रमांक 10 में मतदान किया उन्होंने कहा मतदान बहुत जरूरी है। 89 वर्ष के पंडित दिवाकर मिश्रा ने मतदान केंद्र क्रमांक 34 में मतदान किया उन्होंने कहा मैं सतत रूप से यह जिम्मेदारी निभाता रहा हूँ आगे भी निभाता रहूँगा, मतदान केंद्र क्रमांक 34 में मतदान करने वाले सहारू बैगा ने कहा कोई भी मौसम हो मतदान से हम पीछे नही रहते, 87 वर्षीय मुनिया बाई ने पिपरिया में मतदान किया आप कहती हैं मतदान करके अच्छा लगता है। इन सभी वृद्ध मतदाताओं को मतदान करने में प्राथमिकता दी गयी मतदान दल ने बड़े ही आदर से इन वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान का अवसर प्रदान किया।
दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प सहायक एवं वालंटियर्स की सुविधा दी गयी थी जो उन्हें आदर एवं सम्मान से मतदान केंद्र तक ले गए जिससे वे सहजता से मतदान कर सके। वार्ड क्रमांक 13 अनूपपुर के निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव देख नही सकते हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा सहायक की सुविधा एवं कतार में प्राथमिकता से आप आसानी से वोट कर सके। उन्होंने मतदान कर्मियों के व्यवहार की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
