

कोतमा।
थाना क्षेत्र के बसखली गांव से 17 वर्षीय नाबालिग के अपहरण किये जाने का मामला थाने मे दर्ज कराया गया है। अपृहंता के पिता लोकनाथ की शिकायत पर 2 मई को पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध 201 धारा 363 आईपीसी का केस दर्ज कर तलाश मे जुटी है। पुलिस के अनुसार कक्षा 10वी तक पढी किशोरी 28 अप्रैल को अपने घर से अचानक कही लापता हो गई। परिजनो के द्वारा पड़ोस सहित रिस्तेदार एंव संभावित जगहो मे तलाश की गई जो कि नही मिलने पर अपहरण की आशंका को लेकर गुरुवार को मामला दर्ज कराया गया।
