

परिवार में खुशी का माहौल
पुष्पराजगढ़।
सुग्रीव लाल संत पिता दुखवा संत उम्र 30 वर्ष निवासी अचलपुर ने कियोस्क बैंक में अपना खाता क्रमांक 156284140 वर्ष 2013 में खुलवाया था। सुग्रीव लाल का आकस्मिक निधन 20.09.2018 को उल्टी-दस्त के कारण हो गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का 2 लाख सुग्रीव लाल की पत्नी व खाताधारक की नाॅमिनी राधा बाई के नाम जमा करा दिए गए। पैसे मिलने से जहां दिवंगत सुग्रीव लाल के परिवार को आर्थिक रूप से सुदृढ़ता मिली है। वहीं उनकी पत्नी राधा बाई पैसे पाकर परिवार का बेहतर ढंग से भरण-पोषण की बात कह रही है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के पैसे हितग्राही को दिलवाने में कियोस्क बैंक के संचालक के.के. सिंह व भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पुष्पराजगढ़ में पदस्थ मैनेजर अमन जैन की भूमिका सराहनीय रही।
