

अनूपपुर।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गुरूवार को जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मुंडा, गुजर नाला, भेलमा, उमरिया, बीड़, वेंकट नगर, लपटा का भ्रमण कर पंचायत भवन की साफ-सफाई, नियमित उपस्थिति, आवास, श्रमिक नियोजन, मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों, शौचालय के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण एवं सीएम हेल्प लाइन प्रकरणो के निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने ग्राम पंचायत लपटा में स्थित आम्र बगीचे का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम जैतहरी ऋषि सिंघई, सीईओ जनपद जैतहरी इमरान सिद्दीकी समेत सम्बंधित ग्राम पंचायतों एवं निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
