

अनुपपुर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाॅ0 सुभाष कुमार जैन के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत चिल्हारी, जिला अनूपपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे उपस्थित थे। शिविर के दौरान प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपराधों को रोकने के प्रयास करने चाहिए, अपराधियों को बचाने के लिए किसी भी व्यक्ति को झूठी गवाही नहीं देनी चाहिए, इससे अपराध बढ़ते है, अग्रवाल ने कहा कि नशे के कारण कई आपराधिक घटनाएं घटित होती है एवं दिनों-दिन अपराधों में बढ़ौतरी हो रही है, इसलिए उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी ग्रामीणजनों से आग्रह किया। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने न्याय सबके लिए के अर्थ को समझाते हुए ग्रामीणजनों को कानून संबंधी जानकारी दी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान न्यायाधीश महोदय ने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया एवं उपस्थित आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता को जनहित में अच्छे से कार्य करने की हिदायत दी, ताकि कोई भी बच्चा ग्राम पंचायत क्षेत्र में कुपोषित न रहें। उक्त विधिक साक्षरता शिविर के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच अनिल रौतेल, उपसरपंच रमजान अहमद, सचिव विजय सोनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से केनेडी भीमटे, ऋषि पाण्डेय, महेश साकेत सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
